लॉकडाउन का 19वां दिन
जयपुर. राजस्थान मे रविवार को 104 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें जयपुर में 40, बांसवाड़ा में 15, टोंक में 12, जोधपुर में 10 (दो ईरान से आए) और बीकानेर में आठ, कोटा में सात, नागौर में पांच, चूरू में तीन, हनुमानगढ़ में दो, जैसलमेर और सीकर में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। राज्य में अब कुल संक्रमितों की संख्या 804 पर पहुंच गई। सबसे ज्यादा हालात राजधानी जयपुर में बिगड़ते जा रहे हैं। यहां अब तक 343 केस सामने आ चुके हैं। इसमें 300 से ज्यादा केस एक ही रामगंज और इससे सटे इलाके के हैं। इससे पहले राज्य में शनिवार को 139 नए पॉजिटिव मिले थे। यह एक दिन में संक्रमितों का सबसे ज्यादा आंकड़ा था।
उधर, जयपुर में रविवार को ईदगाह इलाके में रहने वाली कोरोना पॉजिटिव 13 साल की बच्ची की मौत हो गई। उसे टाइफाइड की शिकायत थी। जानकारी के मुताबिक, बच्ची नानी के पास फरीदाबाद में थी। तबीयत बिगड़ने पर उसे आगरा में भर्ती किया गया। यहां से बच्ची को 8 अप्रैल को जयपुर शिफ्ट कर दिया गया। शनिवार रात इलाज के दौरान उसकी जेकेलोन अस्पताल में मौत हो गई। रविवार को उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बच्ची के पिता यहां ईदगाह में रहकर मजदूरी करते हैं। राज्य में यह 10 दसवीं मौत है। वहीं, सीकर में एक पॉजिटिव मरीज के पिता का निधन हो गया। प्रशासन ने मरीज को उसके पिता के अंतिम संस्कार में जाने की इजाजत दी। इस दौरान उसे पीपीई किट पहनने को दिया गया।
सीएम ने कहा- जहां ज्यादा संक्रमित मिले वहां तुरंत भीलवाड़ा मॉडल लागू करें
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जिलों के कलेक्टर्स एवं कोरोना संक्रमण रोकने में जुटे वरिष्ठ अधिकारियों से बात की। उन्होंने कहा कि जो इलाके हॉटस्पॉट हैं, वहां कर्फ्यू और आसपास के इलाकों में लॉकडाउन की सख्ती से पालन कराया जाए। इसके साथ ही, भीलवाड़ा मॉडल को फॉलो करते हुए ज्यादा से ज्यादा टीमें तैयार कर हर घर का सर्वे करने के निर्देश दिए, ताकि सही समय पर कोरोना संक्रमित लोगों का पता चल सके और संक्रमण दूसरों में फैलने से रोका जा सके। बता दें कि भीलवाड़ा में 27 संक्रमित मिलने के बाद घर-घर सर्वे करके सैंपल कलेक्ट कर जांच करवाई गई थी।
जयपुर: क्वारैंटाइन सेंटर तलाशने के लिए 50 टीमों का गठन
- जयपुर विकास प्राधिकरण ने 50 टीमों का गठन किया है। यह टीम शहर में ऐसे सेंटर की तलाश करेगी, जहां क्वारैंटाइन सेंटर बनाया जा सके। लक्ष्य है कि करीब एक हजार लोगों को क्वारैंटाइन करने का इंतजाम किया जाए।
- जयपुर में रामगंज और उससे सटे इलाके से ही 300 मरीज हो गए हैं। मरीजों की संख्या 200% की रफ्तार से बढ़ रही है। शनिवार को एक ही दिन में 80 नए मरीज सामने आए। इनमें से 77 तो रामगंज क्षेत्र से ही डोर-टू-डोर सैंपलिंग में मिले।
- शहर के परकोटा के अलावा भट्टा बस्ती, आदर्शनगर, लालकोठी और खोह नागोरिया इलाके में कर्फ्यू लगा है। लेकिन लोग कर्फ्यू और लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे। शनिवार को पुलिस ने 262 नाकाबंदी स्थानों पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 360 वाहनों को जब्त किया है।
बांसवाड़ा: महिला नर्सिंगकर्मियों पर फब्तियां कसी; पुलिस ने माफी मंगवाई, सात गिरफ्तार
बांसवाड़ा पुलिस ने महिला नर्सिंग कर्मियों से अभद्रता करने के आरोप में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि कुशलबाग मैदान के पास घरों की छत पर मौजूद कुछ युवक वहां से गुजरने वाली महिला नर्सिंग कर्मियों से अभद्रता कर रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और सात युवकों को गिरफ्तार किया। उन सभी से मांफी भी मंगवाई गई।
33 में से 25 जिलों में पहुंचा कोरोना
- राजस्थान के 33 में से 25 जिलों में कोरोना के केस मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा जयपुर में 343 (2 इटली के नागरिक) पॉजिटिव मिल चुके हैं। जोधपुर 91 (इसमें 40 ईरान से आए), जैसलमेर में 41 (इसमें 12 ईरान से आए), भीलवाड़ा में 28, झुंझुनूं में 31, टोंक में 59, चूरू में 14, प्रतापगढ़ में 2, डूंगरपुर में 5, अजमेर में 5, अलवर में 7, बीकानेर में 34, उदयपुर में 4, भरतपुर में 9, दौसा में 8, बांसवाड़ा में 52, पाली में 2, कोटा में 40, झालावाड़ में 14, नागौर में 6, करौली में 3, हनुमानगढ़ 2, सीकर 2, बाड़मेर और धौलपुर में एक-एक संक्रमित मिला है।
- राजस्थान में कोरोना से अब तक 10 लोगों की मौत हुई है। इनमें दो भीलवाड़ा, पांच जयपुर, एक बीकानेर, एक जोधपुर और एक कोटा में हुई है। भीलवाड़ा में पहली मौत 73 वर्षीय बुजुर्ग की हुई थी। उसे कई बीमारियां भी थीं। दूसरी मौत भी भीलवाड़ा में 60 साल के व्यक्ति की हुई। तीसरी मौत अलवर के रहने वाले 85 साल के बुजुर्ग की जयपुर में हुई। उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ था। चौथी मौत बीकानेर में 60 साल की महिला की हुई। वहीं पांचवी मौत जयपुर में 82 साल के बुजुर्ग की हुई। छठवीं मौत कोटा में एक 60 साल के बुजुर्ग की हुई। सातवीं मौत जोधपुर में 77 साल के बुजुर्ग की हुई। आठवीं मौत जयपुर के रामगंज में रहने वाली 65 साल की महिला की हुई। वहीं नौंवी मौत जयपुर के रामगंज इलाके में 62 साल के बुजुर्ग की हुई। वहीं, दसवीं मौत 13 साल की बच्ची की जयपुर में हुई।